अयोध्या के बाद अब कौशांबी में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के क्रम में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में कौशांबी में संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने राम की नगरी अयोध्या रैली को संबोधित किया।
कौशांबी में वह भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्याश्रम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनका हेलीकाप्टर 1:05 बजे भवंस मेहता पीजी कॉलेज में उतरेगा। नजदीक ही बने सभास्थल पर 1:15 बजे पहुचेंगे। जनसभा संबोधित कर वह दो बजे प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।