top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << SBI में है आपक सेविंग अकाउंट, 1 मई से होने जा रहा यह बदलाव, जानिए क्या होगा असर

SBI में है आपक सेविंग अकाउंट, 1 मई से होने जा रहा यह बदलाव, जानिए क्या होगा असर


 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए अक्सर कुछ ना कुछ नया करता रहता है और खास तौर पर सेविंग बैंक अकाउंट्स को लेकर कुछ ना कुछ नया होता रहता है। 1 मई से भी ऐसा ही कुछ होने वाला है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। साथ ही स्टेट बैंक देश का पहला ऐसा बैंक होगा जो इतना बड़ कदम उठाएगा। दरअसल, एसबीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो 1 मई से बचत खातों पर ब्याज दरों को लेकर कुछ बदलाव करने जा रहा है।
यह होंगे बदलाव
1 लाख से ज्यादा जमा पर घटेगी ब्याज दर
1 मई से जो पहला बदलाव होने जा रहा है वो ब्याद दरों को लेकर है। इसके तहत बैंक बचत खाते में 1 लाख से ज्यादा की रकम पर ब्याद दरों में कटौती हो जाएगी। इसके बाद जहां 1 लाख रुपए से कम की रकम पर 3.50 प्रतिशत सालाना ब्याज देगा वहीं अगर आपके खाते में 1 लाख से ज्यादा की रकम है तो इस पर मिलने वाला सालाना ब्याज 3.25 प्रतिशत हो जाएगा। पहले 1 लाख से ज्यादा की रकम पर भी 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलता था।
रेपो रेट से जुड़ेगी खाते की ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी जमा दरों और छोटी अवधि के कर्ज की दरों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रेपो दर से जोड़ने की घोषणा की है। यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब किसी बैंक ने अपनी ब्याज दर को रेपो दर से जोड़ा है। बैंक ने कहा कि नई दरें एक मई से प्रभावी होंगी। नई दर का लाभ हालांकि उन्हीं बचत कर्ताओं को मिलेगा, जिनका अकाउंट बैलेंस एक लाख रुपये से अधिक है।
बैंक के इस कदम से आरबीआई की नीतिगत ब्याज दर में होने वाली कटौती या बढ़ोतरी को ग्राहकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। बैंक अब तक आरबीआई की दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों तक तुरंत नहीं पहुंचा पा रहे थे, जिस पर आरबीआई ने कई बार नाराजगी जताई थी। बैंक ने एक बयान में कहा कि हम जमा दर और छोटी अवधि के ऋण की ब्याज दर को आरबीआइ की रेपो दर से जोड़ने में अग्रणी रहे हैं।

 

Leave a reply