top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में मोदी-शाह पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

आचार संहिता उल्‍लंघन के मामले में मोदी-शाह पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई



नई दिल्ली। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और आज इस मामले में सुनवाई होनी है। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव द्वारा दायर याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय आज सुनवाई करेगा। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से दोनों नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत पर बिना किसी दबाव निर्णय लेने के लिए चुनाव आयोग को निर्देशित करने की मांग की है।

अपनी याचिका में सांसद ने आरोप लगाया है है कि मोदी और शाह नफरत फैलाने वाले भाषण देते हैं और राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ के सामने याचिका का जिक्र करते हुए शीघ्र सुनवाई का आग्रह किया था।

देव की ओर से आरोप लगाया गया है कि दोनों भाजपा नेताओं ने पिछले चार सप्ताह में कई बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस की ओर से इस बारे में की गई 40 शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की। याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से मना किए जाने के बावजूद दोनों नेताओं ने नफरत फैलाने वाले भाषण दिए और राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल किया। याचिका में आचार संहिता उल्लंघन के उदाहरण भी दिए गए हैं।

Leave a reply