आईएनएस विक्रमादित्य हादसा पर हुआ हादसा, आग बुझाते वक्त एक अधिकारी शहीद
कारवार। कर्नाटक के कारवार में विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य के एक हिस्से में आग लग गई। आग को मौका रहते ही क्रू मेंबर्स ने काबू में कर लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग बुझाते वक्त नौसेना के एक अधिकारी आग की वजह से फैले धुएं की चपेट में आ गए। अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर डी एस चौहान को तुरंत कारवार के नेवी हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।
कमांडर डी एस चौहान मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले थे। नौसेना ने आईएनएस विक्रमादित्य पग हुए हादसे की बोर्ड ऑफ इंक्वारी का आदेश दे दिए हैं।