top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी आज भरेंगे वाराणसी से अपना नामांकन, करेंगे मेगा रोड शो

पीएम मोदी आज भरेंगे वाराणसी से अपना नामांकन, करेंगे मेगा रोड शो



वाराणसी। गुरुवार को काशी में महा रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज अपना नामांकद दाखिल करेंगे। इसके लिए भाजपा के घटक दलों के प्रमुख नेता वाराणसी पहुंच चुके हैं और मोदी के नामांकन में शामिल होंगे। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी आज कईं कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे साथ ही काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में पूजा भी करेंगे।

प्रधानमंत्री आज काशी में सुबह 9.30 बजे बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे कोतवाली स्थित बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना कर नामांकन के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11.30 मिनट पर पीएम मोदी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

यह नेता होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए कईं नेता काशी पहुंच चुके हैं। इनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान, शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे और अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं। वहीं पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम सीएम सर्वानंद सोनेवाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री सीता रमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ भी इस मेगा नॉमिनेशन का हिस्सा होंगे।

गंगा में क्रूज पर सैर करते हुए इंटरव्यू देंगे पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी डीजल रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद अभी अस्सी घाट पहुंचे हैं, वे क्रूज पर सवार होकर एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देंगे। इस दैरान अस्सी से राजघाट का सफर करेंगे। इसके बाद मोदी छावनी क्षेत्र के होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

तत्पश्चात मोदी काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन करने पहुंचेंगे और उसके बाद नामांकन करने के लिए कचहरी जाएंगे।

Leave a reply