top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मप्र में बिजली बिल में 10 रूपये की कमी करने को मिली मंजूरी

मप्र में बिजली बिल में 10 रूपये की कमी करने को मिली मंजूरी


 

 मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बिलों से मीटरिंग चार्ज खत्म करने को मंजूरी दे दी है। प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों और पॉवर मैनेजमेंट कंपनियों ने इस बारे में नियामक आयोग के समक्ष याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद 18 मार्च को आदेश जारी कर नियामक आयोग ने चार्ज को खत्म करने का मंजूरी आदेश जारी कर दिया। मालूम हो, वितरण कंपनियां फिक्स चार्ज और एनर्जी चार्ज ले रही हैं।

इस आधार पर अलग से मीटरिंग चार्ज लेने पर सवाल खड़े हो रहे थे। इसके बाद तीनों कंपनियों ने एकमत होकर प्रस्ताव तैयार किया था। मीटरिंग चार्ज हटाए जाने से घरेलू उपभोक्ता के मासिक बिजली बिल में 10 रुपए की कमी होगी। इंडस्ट्रियल और एचटी कनेक्शन वालों को अधिक राहत मिलेगी। हालांकि अनुपालन किस तारीख से होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। जल्द ही तारीख को लेकर नियामक आयोग आदेश जारी करेगा।

Leave a reply