top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << लोकसभा निर्वाचन : मप्र में 20 मार्च के बाद होगा कांग्रेस प्रत्‍याशियों का फैसला

लोकसभा निर्वाचन : मप्र में 20 मार्च के बाद होगा कांग्रेस प्रत्‍याशियों का फैसला



भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन का मामला 20 मार्च तक के लिए टल गया है। स्क्रीनिंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति की 20 और 21 मार्च को दिल्ली में बैठक आयोजित की गई है।

अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी ने 17 सीटों पर सिंगल नाम तय किए हैं, लेकिन 20 मार्च को होने वाली कमेटी की अगली बैठक में एक बार फिर सभी 29 सीटों पर चर्चा होगी और उसी दिन सिंगल नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ रविवार रात छिंदवाड़ा से दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने एआईसीसी के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की। हालांकि मप्र के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया, प्रभारी सचिव सुधांशु त्रिपाठी, हर्षवर्धन सपकाल जैसे नेता दिल्ली में मौजूद नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा से संभावित प्रत्याशी और उनके पुत्र नकुलनाथ भी वहां पहुंचे हैं। 

कुछ आदिवासी सीटों को छोड़ अन्य पर नाम तय
सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, खंडवा से अरुण यादव और सीधी से अजय सिंह के नाम लगभग फाइनल हैं। जबकि गुना या ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, इंदौर या भोपाल से दिग्विजय सिंह के नाम तय बताए जा रहे हैं।

कुछ आदिवासी सीटों पर अभी पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर गफलत की स्थिति है। वहीं, पार्टी ने अब तक मुरैना से रामनिवास रावत, भिंड से रामनारायम हिंडोनिया, सागर से प्रभुसिंह ठाकुर, टीकमगढ़ से संजय कसगर, दमोह से रामकृष्ण कुसमरिया, सतना से राजेंद्र सिंह, रीवा से सिद्धार्थराज तिवारी, बालाघाट से विश्वेश्वर भगत, भोपाल या इंदौर से दिग्विजय सिंह, राजगढ़ से नारायण आमलावे, देवास से प्रहलाद तिपानिया, उज्जैन से नीतिश सिलावट, धार से गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, खरगोन से प्रवीणा बच्चन के नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। 

कुछ सीटों पर अभी भी असमंजस
सूत्रों ने बताया कि अरुण यादव को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उनके नाम पर हाईकमान की हरी झंडी बताई जा रही है। भिंड सीट से हिंडोनिया मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के समर्थक बताए जाते हैं और वहां से सिंधिया ने अपनी समर्थक विधायक रक्षा के पति संतराम सरोनिया का नाम भी आगे बढ़ाया है।

दमोह में भी कुसमरिया के साथ प्रहलाद लोधी का नाम भी तेजी से आगे बढ़ा है। इसी तरह बालाघाट में हारे हुए विधायक मधु भगत का नाम भी चर्चा में शामिल हो गया है।

Leave a reply