top header advertisement
Home - उज्जैन << लिया संकल्प ‘कहा दिल से, मोदी फिर से’

लिया संकल्प ‘कहा दिल से, मोदी फिर से’


 
भाजपा अजा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने चाय पर की चर्चा
उज्जैन। संभाग भर में चल रहे भाजपा के अभियान ‘कहो दिल से मोदी फिर से’ के तहत भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल के नेतृत्व में टॉवर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष 100 से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संकल्प कार्यक्रम ‘कहो दिल से मोदी फिर से’ आयोजित हुआ। 
सत्यनारायण खोईवाल के अनुसार सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, महापौर मीना जोनवाल सहित अन्य ने अर्पित की। इस अवसर पर विधायक पारस जैन, डॉ. मोहन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री सुरेश गिरी ने नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश में हुए चहुंमुखी विकास की जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ नेता डॉ. प्रभुलाल जाटवा, रूप पमनानी, विक्रमसिंह गोंदिया, सत्यनारायण चौहान, मांगू पहलवान, विनीता शर्मा, अमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चाय पर चर्चा की जिसमें मोदी की तस्वीर लगे चाय के प्याले लहराते हुए मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। 

Leave a reply