कम्प्यूटर बाबा से मां क्षिप्रा में मिल रहे गंदे पानी को रोकने की मांग
नवसंवत गुड़ी पड़वा पर आयोजित ध्वजारोहण में शामिल होने हेतु दिया आमंत्रण
उज्जैन। महामंडलेश्वर स्वामी कंप्यूटर बाबा को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मां नर्मदा मां शिप्रा मां मंदाकिनी नदी न्यास का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उज्जैन नगर में प्रथम आगमन पर विक्रमादित्य नवसंवत नववर्ष धर्मध्वजारोहण समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं नवसंवत वर्ष गुड़ी पड़वा 6 अप्रैल 2019 को आयोजित ध्वजारोहण एवं संत सत्कार समारोह में पधारने हेतु आमंत्रित किया।
संस्था प्रमुख फूलचंद जरिया द्वारा महामंडलेश्वर स्वामी कंप्यूटर बाबा से मां शिप्रा में मिल रहे दूषित पानी को रोकने एवं मां शिप्रा को प्रवाहमान बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करने हेतु आग्रह किया। स्वामीजी द्वारा इस दिशा में शीघ्र ठोस प्रयास करने का आश्वासन देते हुए मां क्षिप्रा के जल को निर्मल एवं स्वच्छ बनाये जाने का आश्वासन दिया। संस्था द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में संस्था के प्रमुख श्याम जायसवाल, नरेंद्र अग्रवाल, महेश तिलक, रवि भूषण श्रीवास्तव, गोपाल बागरवाल, मनोहर परमार, रवि यादव, महेश सोनाने, धनीराम रायकवार उपस्थित थे।