त्रिवेणी नाके पर प्रारंभ हुआ ग्राहक सेवा केन्द्र
करीब 10 गांवों को होगा लाभ, पंचायत के माध्यम से पेंशन भी उपलब्ध कराएगा ग्राहक सेवा केन्द्र
उज्जैन। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक निनौरा शाखा के ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ गुरूवार को त्रिवेणी नाके पर हुआ। इस सेवा केन्द्र के प्रारंभ होने से डेडिया, मेडिया, नवाखेड़ा, सिकंदरी, गोठड़ा, जमालपुरा, करोहन, गोगलखेड़ी, मोतीनगर आदि गांवों को लाभ मिलेगा। साथ ही सरकार द्वारा पेंशन पाने वाले ६० वर्ष की आयु के ग्रामीणजनों को घर बैठे प्रतिमाह की सात तारीख को पंचायत के माध्यम से पेंशन ग्राहक सेवा केन्द्र उपलब्ध कराएगा।
मुख्य अतिथि शाखा के प्रबधंक जनेंद्र वासनिक ने फीता काट कर ग्राहक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। ग्राहक सेवा केन्द्र के बीसी लखन ललावत ने बताया की इस सेवा केन्द्र से आसपास के ग्रमीणजन को लाभ होगा। जिन ग्रामीण जन के खाते निनौरा शाखा में है अब उन्हें पैसे निकालने, जमा करने, आधार लिंक, बेलेंस जानने निनौरा नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर राजेश आंजना, मोहनलाल आंजना, लखन सेन, अंतरसिंह आंजना, राहुल, विशाल सेन आदि मौजूद थे।