top header advertisement
Home - उज्जैन << मन्दिरों एवं ट्रस्ट पर भी आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होगी

मन्दिरों एवं ट्रस्ट पर भी आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होगी


 

    उज्जैन । लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। यह आचार संहिता गत 10 मार्च की शाम 5 बजे से प्रभावशील हो चुकी है। उज्जैन जिले के ऐसे मन्दिर जिन मन्दिरों के प्रबंधक कलेक्टर हैं अथवा जिनके ट्रस्ट हैं तथा राजकीय कोष से जिन मन्दिर मठों पर अनुदान प्राप्त होता है, ऐसे सभी मन्दिर ट्रस्ट पर भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं समस्त तहसीलों के तहसीलदार को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले शासन संधारित मन्दिरों एवं ट्रस्टों पर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाये। इस आशय का प्रमाण-पत्र शीघ्र कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये।

 

Leave a reply