मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा
उज्जैन । लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप कैलेण्डर तैयार किया गया है। कैलेण्डर अनुसार अलग-अलग विभाग अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लाई जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। 15 मार्च से 17 मार्च तक नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाचन से सम्बन्धित गतिविधियां, सिग्नेचर वाल, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा यूथ रैली, 18 मार्च से 21 मई तक विधानसभा स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारियों के द्वारा ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीएलओ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के द्वारा 23 से 27 मार्च तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसी तरह 25 से 30 मार्च तक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा आदि के द्वारा नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित करवाया जायेगा। नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों तथा खेल विभाग के द्वारा 28 से 30 मार्च तक सायकल रैली का आयोजन, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक दिव्यांग मतदाताओं के लिये विभिन्न गतिविधियां सम्पादित की जायेंगी। विधानसभा स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी महाविद्यालयों के प्राचार्य, महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय एवं सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा 4 एवं 5 अप्रैल को निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, चित्रकला, मेंहदी, स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। स्वीप नोडल अधिकारियों के द्वारा 8 से 20 अप्रैल तक जागरूकता शिविर, महाविद्यालयों के प्राचार्यों, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 8 से 20 अप्रैल तक संकल्प-पत्र, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12 अप्रैल तक युवा उत्सव, नगर निगम एवं नगर पंचायतों के द्वारा 11 से 12 अप्रैल तक हैंडीक्राफ्ट मेला, 20 अप्रैल से 19 मई तक एयर बलून, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक स्पोर्ट्स मीट, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 29 से 30 अप्रैल तक महिला सम्मेलन, विद्युत एवं दूरसंचार विभाग द्वारा अप्रैल एवं मई माह में अपील, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 1 से 6 मई तक बुजुर्ग मतदाता सम्मेलन तथा बैंक, खाद्य एवं परिवहन विभाग के द्वारा 1 से 8 मई तक बैंक, शासकीय उचित मूल्य दुकानों, पेट्रोल पम्प, बस, टेम्पो, ऑटो के द्वारा स्वीप प्लान के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार किया जायेगा।