कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया, मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने विक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानन्द इंजीनियरिंग भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण दे रहे ट्रेनर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निर्वाचन कार्य का प्रशिक्षण विवेकानन्द भवन में मतदानकर्मियों, जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारियों को दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्वाचन कार्य में सावधानी बरतें तथा चुनाव कार्य को गंभीरता से लें। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.संदीप नाडकर्णी से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख उपस्थित थे।