महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा, 3 दिवसीय अ.भा.श्रौत संगोष्ठी एवं यज्ञ आज से
उज्जैन । महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान उज्जैन और महर्षि याज्ञवल्क्य संस्कृत विद्या संस्थान महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय अखिल भारतीय श्रौत संगोष्ठी एवं यज्ञ का आयोजन बुधवार 13 मार्च से किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन वेदविद्या मार्ग चिन्तामन गणेश मन्दिर स्थित महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान में किया जायेगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 13 मार्च बुधवार को दोपहर 1 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इसके मुख्य अतिथि प्रो.कमलाकान्त मिश्र और विशिष्ट अतिथि प्रो.नमोनारायण वन्दोपाध्याय होंगे। कार्यक्रम के विषय प्रस्तावक प्रो.लक्ष्मीश्वर झा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.रवीन्द्र मूले करेंगे।
गुरूवार 14 मार्च को शाम 6 बजे उज्जैन विकास प्राधिकरण भवन के द्वितीय तल विंग ‘बी’ में देश के श्रेष्ठ विद्वानों द्वारा ‘वेद एवं मानवीय मूल्यों तथा श्रौत यज्ञ प्रक्रिया’ विषय पर व्याख्यान आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम का समापन सत्र शुक्रवार 15 मार्च को अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इसके मुख्य अतिथि प्रो.देवनारायण झा, विशिष्ट अतिथि प्रो.सुधाकर मिश्र और अध्यक्ष प्रो.रवीन्द्र अंबादास मूले होंगे। समापन सत्र के संयोजक प्रो.लक्ष्मीश्वर झा होंगे।