top header advertisement
Home - उज्जैन << आंगनवाड़ी केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

आंगनवाड़ी केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


 

    उज्जैन । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा द्वारा जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार तथा जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में मंगलवार को संजय नगर आंगनवाड़ी केन्द्र आगर रोड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में एनजीओ के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार तिवारी, आंगनवाड़ी केन्द्र की पर्यवेक्षिका श्रीमती मनोरमा प्रजापत तथा अन्य उपस्थित थे।

    श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा द्वारा उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा अधिनियम, पारिवारिक मामलों, महिला एवं बाल सुरक्षा कानून सम्बन्धी विषयों के साथ नि:शुल्क विधिक सहायता, मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना-2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012, नालसा नशामुक्ति योजना, नालसा गरीबी उन्मूलन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

    इसके साथ ही श्री निर्मल कुमार तिवारी द्वारा शिविर में मौजूद लोगों से उनकी घरेलू एवं मूलभूत समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया तथा आमजनों को अपनी समस्या का निराकरण करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुझाल्दा के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिये प्रेरित किया गया।

    शिविर का संचालन श्री निर्मल कुमार तिवारी और आभार प्रदर्शन श्रीमती मनोरमा प्रजापत द्वारा किया गया।

 

Leave a reply