सिलाई ट्रेनिंग सेन्टर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
उज्जैन । कल सोमवार को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित स्थित सिलाई ट्रेनिंग सेन्टर (प्रशिक्षण केन्द्र) मक्सी रोड में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
उक्त शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा, प्रशिक्षण केन्द्र के अध्यक्ष श्री कुलजीत वधावन, पीएलवी श्री शैलेन्द्र गोठवाल, श्री सूरजभानसिंह ठाकुर तथा लगभग 65 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। शिविर के माध्यम से श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, एंटीरैगिंग, नैतिक शिक्षा, एमएसीटी अधिनियम, आईटी एक्ट, ई-कोर्ट एक्ट, मप्र अपराध पीड़ित प्रति. योजना-2015, नालसा (नशा पीड़ितों हेतु विधिक साक्षरता शिविर), नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा एवं उनके संरक्षण हेतु साक्षरता शिविर), भरण-पोषण अधिनियम, लोक अदालत एवं नालसा तथा सालसा की अनेक महत्वपूर्ण लोककल्याणकारी कानूनी योजनाओं की जानकारी दी गई।
श्री कुलजीतसिंह वधावन द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र की सामान्य प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। पैरालीगल वॉलेंटियर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री सूरजभानसिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन श्री शैलेन्द्र गोठवाल ने किया।