top header advertisement
Home - उज्जैन << गुजराती सेन समाज का 35वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 अप्रेल को

गुजराती सेन समाज का 35वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 अप्रेल को


 
47 जोड़ों का हुआ पंजीयन, 101 जोड़ों का लक्ष्य-5 अप्रैल पंजीयन की आखिरी तारीख
उज्जैन। गुजराती सेन समाज के तत्वाधान में सर्व सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 13 अप्रेल को सामाजिक न्याय  परिसर आगर रोड़ पर होने जा रहा है। 
गुजराती सेन समाज युवा संगठन अध्यक्ष भरत भाटी व ट्रस्ट कोषाध्यक्ष बाबूलाल परमार ने बताया कि अभी तक 47 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है और 101 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है। पंजीयन की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2019 है। 

Leave a reply