top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वीप प्लान के अन्तर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न

स्वीप प्लान के अन्तर्गत प्रशिक्षण सम्पन्न


 

    उज्जैन । मंगलवार को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में स्वीप प्लान के अन्तर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें स्वीप आधारित गतिविधियों के आयोजन और मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों को संचालित किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी-कर्मचारी, नगर निगम, बीएसई, बीआरसी तथा स्कूलों के प्राचार्य, एनएसएस आदि सम्मिलित हुए। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख, स्वीप के प्रभारी अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.संदीप नाडकर्णी और श्री विजय कुमार सुखवानी मौजूद थे।    

Leave a reply