पिछड़ी बस्ती में महिलाओं एवं बालिकाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण
उज्जैन। पिछड़ी बस्ती में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा परामर्श हेतु भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
संस्था संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि ’स्वस्थ भारत समृद्ध भारत प्रकल्प’ के अंतर्गत भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा प्रीति गोयल एवं रितेश सोनी के संयोजन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संदीपनी नगर के पास पिछड़ी बस्ती में किया। समाजसेवी डॉ. सतिंदर कौर सलूजा एवं डॉ. गायत्री अटल ने लगभग 100 महिलाओं एवं बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय एवं दैनंदिनी स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्रदान किया। अध्यक्ष प्रमोद जैन ने नियंत्रित भोजन से स्वास्थ्य पर विचार प्रकट किए। शिविर आयोजन में दीप्ति निलेश चंदन, नीता जैन, आशा गुप्ता, पराग काबरा, सुनील गुप्ता, संध्या अग्रवाल, राजेंद्र सालविया आदि ने विशिष्ट सहयोग प्रदान किया। सेवा कार्यक्रम आभार सचिव सुनीता देवनारायण शर्मा ने व्यक्त किया।