महापौर ने निभाई अपनी जिम्मेदारी शहरवासी भी जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए अपना बकाया जलकर जमा करें महापौर द्वारा जलकर शिविर में स्वयं के निवास का जलकर जमा करते हुए निगम के इस अभियान में सहयोग किया
उज्जैन- उज्जैन नगर पालिक निगम अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा शहर में बकाया जलकर जमा किए जाने हेतु वार्ड वार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसके क्रम में बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा संत नगर स्थित शिविर में पहुंचकर इस अभियान में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने स्वयं के निवास विद्या नगर का बकाया जलकर राशि रुपए 7546 जमा करते हुए इस शिविर में अपनी सहभागिता की गई साथ ही आगामी वर्ष का भी जलकर जमा किया जाकर शिविर का लाभ लिया साथ ही समस्त शहरवासियों से भी अपील की गई है कि अपना बकाया जलकर जमा करते हुए शहर के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं,इस दौरान जल कार्य समिति प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।