निर्वाचन कार्य सावधानी एवं गंभीरता से करें – कलेक्टर श्री मिश्र
पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक का प्रशिक्षण संपन्न
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन कार्य में सावधानी बरतें तथा चुनाव कार्य को गंभीरता से लें । ईवीएम मशीन को मॉक पोल के पश्चात सावधानी से क्लियर करें । कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया ।
गौरतलब है कि विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विवेकानंद भवन में सोमवार को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें लगभग 800 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, नोडल अधिकारी श्री नीलेश पारिख एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ संदीप नाडकर्णी आदि उपस्थित थे ।