top header advertisement
Home - उज्जैन << युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र का आयोजन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र का आयोजन


 
’लोकतंत्र भी है हमारी पुरातन संस्कृति का हिस्सा - श्री निलेश परीख’
उज्जैन। जिस प्रकार होली दीवाली और गीत संगीत हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है उसी प्रकार मतदान करना भी हमारी संस्कृति मे प्राचीन काल से ही रचा- बसा है। लोकतंत्र हमारे यहाँ जन -जन मे बसा हुआ है। परंतु आज के आधुनिक समय मे हम 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को नहीं छू पाए हैं। इस बार हम सबको संकल्प लेना है उज्जैन मे अब तक का अधिकतम मतदान प्रतिशत बढ़ाने का । यह कहना था जिला पंचायत सीईओ श्री निलेश परीख का, मौका था नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सह युवा सम्मेलन का। कार्यक्रम मे जिला अधिकारी, महिला सशक्तिकरण जिला उज्जैन श्री सिद्दीकी ने महिलाओं को मतदान के माध्यम से सशक्त होने की बात कही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा ने सभी युवाओं को राष्ट्र के निर्माण मे सहयोग हेतु आह्वान किया। वहीं दूसरे सत्र मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अजय गांगुलिया की टीम ने ’अपने वतन के लिए लगा दो, बाजी अपनी जान की’ देशभक्ति गीत गाकर सबका मन मोह लिया। राजू खान की टीम ने नगाड़ा वादन व अदिति दुबे ने कत्थक से तालियां बटोरीं । अंत मे समाजसेवा के क्षेत्र मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा मंडल महोड़ी आलम युवा मंडल को 25000 हजार रु. का युवा मंडल पुरस्कार दिया, साथ ही 35 युवा मंडलों को खेल सामग्री भी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गब्बर सिंह ने तथा आभार लेखापाल श्री दारा सिंह चौधरी ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य भूमिका सभी राष्ट्रीय युवा स्यवंसेवकों की रही।

Leave a reply