top header advertisement
Home - उज्जैन << निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर 17 मार्च को

निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर 17 मार्च को


 
माधव सेवा न्यास में अहमदाबाद के हार्ट सर्जन डॉ. अनिल जैन टीम सहित देंगे सेवाएं
उज्जैन। माधव सेवा न्यास, हार्ट केयर एसोसिएट्स एवं सॉल हॉस्पीटल अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा निःशुल्क हृदय रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन 17 मार्च रविवार को माधव सेवा न्यास, श्री महाकालेश्वर भक्त निवास भारत माता मंदिर पर होगा। जिसमें प्रातः 9 से दोपहर 4 बजे तक अहमदाबाद के हार्ट सर्जन डॉ. अनिल जैन एवं उनकी टीम हृदय रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।  
कार्यक्रम संयोजक कपिल कटारिया के अनुसार शिविर में कार्डियक सर्जन डॉ. अनिल जैन, डॉ. राजन मोदी, डॉ. भरत त्रिवेदी, कार्डियक फिजीशियन डॉ. केतन पटेल, डॉ. चिराग मेहता, डॉ. अपूर्व पटेल, डॉ. राजेन्द्र भुख्कर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर केवल हृदय रोगियों के लिए हैं जिसका लाभ लेने आने वाले रोगियों को अपनी पुरानी जांच, पर्चियां एवं फाईल साथ में लानी होगी। शिविर में जन्मजात हृदय रोगी, हृदय के वाल्व की बीमारियां, हृदयाघात, हृदयशूल, ब्लड प्रेशर, वायपास वाले कार्डियक स्टेंट वाले मरीजों के हृदय की जांच की जाएगी। चिकित्सक की अनुशंसा पर निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर की जांच की जाएगी। शिविर में चयनित मरीजों की एंजीयोग्राफी, एंजीयोप्लास्टी और बायपास, वॉल्व, सर्जरी सहित हृदय के अन्य ऑपरेशन रियायती दरों पर हार्ट केयर एसोसिएट्स एवं सॉल हॉस्पिटल अहमदाबाद, गुजरात द्वारा किये जाएंगे। शिविर में जांच के लिए 13 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की ईसीजी एवं ब्लड शुगर की जांच 16 मार्च शनिवार को शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक की जाएगी। शिविर के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं। इसके संबंध में जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन महाकाल मंदिर के पास माधव सेवा न्यास, संपूर्ण मेडिकल सतीगेट, विश्ववानी मेडिकल देवासगेट, नवीन मेडिकल चामुंडा माता चौराहा, पवित्र मेडिकल तीन बत्ती चौराहा, नाहटा मेडिकल पुलिस कंट्रोल रूम के सामने, सिसौदिया नर्सिंग होम इंदिरा नगर, श्रृध्दा मेडिकल पटनी बाजार, सेवा भारती कार्यालय सरदारपुरा, गुरूद्वारा सिंग सभा फ्रीगंज पर कराये जा सकते है।

Leave a reply