पिता ने दिया आफॅर, बेटी से शादी करने वाले को देंगे दो करोड़
थाईलैंड के एक करोड़पति पिता ने अपनी कुंवारी बेटी से शादी करने वाले लड़के को 2 करोड़ से अधिक रुपये देने का ऐलान किया है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिता ने यह फैसला इसलिए किया है क्योंकि वह अपनी बेटी की शादी नहीं होने की वजह से फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं.
मामला दक्षिणी थाईलैंड के चुंफोन प्रोविन्स का है. करोड़पति अर्नोन रोडथोंग की बेटी कार्नसिता 26 साल की है. कार्नसिता ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और चीनी और अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम है.
58 साल के पिता फलों के फार्म के मालिक हैं. उन्होंने यह तय किया है कि जो शख्स उनकी बेटी से शादी करना चाहता है, उसके पास बस तीन क्वालिटी होनी चाहिए. उनके मुताबिक, पहली क्वालिटी- लड़का स्मार्ट होना जरूरी नहीं है, लेकिन पढ़ना और लिखना आना चाहिए. दूसरा, हार्ड वर्किंग हो न कि आलसी. तीसरा, पैसों को लेकर कंजूस हो और फलों से प्यार करे.
पिता ने अपनी लड़की की शादी के बारे में सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब पोस्ट लिखा. उन्होंने इसमें जिक्र किया कि उनकी बेटी वर्जिन है और फेमिली बिजनेस चलाने में सहयोग करती है.
पिता ने कहा है कि बेटी से शादी करने की ख्वाहिश रखने वाले लड़कों के लिए राष्ट्रीयता बैरियर नहीं है. उनके कई बेटे भी हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि जैसे ही बेटी की शादी होगी, वे दूल्हे को अपनी सारी सपंत्ति दे देंगे. उसे फेमिली का बिजनेस भी संभालना होगा.