आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन हो, कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली
उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उज्जैन जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इसका जिले में कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी नोडल अधिकारी उन्हें दिए गए निर्वाचन दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से पालन करें।
लोक सभा निर्वाचन की घोषणा के बाद कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आज रविवार को बृहस्पति भवन में नोडल अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, अपर कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
कलेक्टर ने बताया कि अभ्यर्थियों को सभा आदि की अनुमति प्रदान करने के लिए एआरओ स्तर पर एकल खिड़की प्रणाली होगी। जहां से संबंधित क्षेत्र की अनुमतियां पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर जारी होंगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर लें कि उनके कार्यालयों में किसी भी राजनैतिक व्यक्ति का फोटो न लगा हो, किसी योजना का प्रचार न हो, शासकीय वेबसाइट पर भी इन बातों का ध्यान रखा जाए। जिले में सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के अंतर्गत कड़ाई से कार्यवाही हो।
पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने जिले के संवेदनशील एवं वल्नरेबल क्षेत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के लिए जिले में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। एडीएम श्री जी.एस.डाबर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी। सभी नोडल अधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियों से जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया।