top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण सांहिता लागू, आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जाएगा – कलेक्टर

जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण सांहिता लागू, आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जाएगा – कलेक्टर


 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस से चर्चा की

 

    उज्जैन । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था और आचार संहिता के पालन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने बृहस्पति भवन में आज इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री मिश्र ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जिले में आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि उज्जैन जिले के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पूर्ण पारदर्शी, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण रुप से तैयारियां कर ली गई हैं। इसके अलावा आलोट विधानसभा क्षेत्र के लिए निरंतर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम से समन्वय किया जा रहा है।  

    गौरतलब है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 उज्जैन (अ.जा.)  के रिटर्निंग आफिसर कलेक्टर रहेंगे। उनकी सहायता के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उज्जैन के अंतर्गत आने वाले 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर्स नियुक्त किए गए हैं। लोकसभा निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय कोठी रोड पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रुम 24 X 7 संचालित किया जाएगा। कंट्रोल रुम का नम्बर (0734) 2536109 है।

    कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में कहा कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जनसामान्य के हित, जानमाल एवं लोक शक्ति को बनाए रखने के लिए बिना अनुमति के सभा, घरना प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा जिले के समस्त अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र निलंबन तथा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अस्त्र-शस्त्र का उपयोग अथवा प्रदर्शन किए जाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह और गलत जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।  सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के अंतर्गत दल का गठन कर लिया गया है।

    जिले में कुल 25 एसएसटी, वीएसटी और एफएसटी टीमें गठित की गई हैं, जो 27X7 आदर्श आचरण संहिता के पालन में कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्य करेंगी। कलेक्टर ने जानकारी दी कि उज्जैन जिले में कुल 1814 मतदान केन्द्र हैं तथा 436 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं।  

    पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियां की जायेंगी। आपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत सभी नियमों का पालन जिले में सख्ती से करवाया जाएगा। बताया गया कि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में कुल 08 वल्नरेबल लोकेशन हैं। इनमें विधानसभा नागदा खाचरौद के पुलिस थाना खाचरौद के अंतर्गत राणा प्रताप मार्ग खाचरौद, विधानसभा महिदपुर के झारड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम नागगुरडिया, विधानसभा क्षेत्र तराना के थाना माकडौन के अंतर्गत ग्राम बागवाड़ा, विधानसभा  क्षेत्र घट्टिया के थाना चिमनगंज मण्डी के अंतर्गत ग्राम ताजपुर, विधानसभा क्षेत्र उज्जैन उत्तर के महाकाल थाना के अंतर्गत नलियाबाखल उज्जैन, विधानसभा क्षेत्र बड़नगर के थाना इंगोरिया के अंतर्गत ग्राम जहांगीरपुर, बड़नगर थाने के अंतर्गत ग्राम जाफला और विधानसभा क्षेत्र आलोट के आलोट थाने के अंतर्गत ग्राम खजूरीदेवड़ा शामिल हैं।

    प्रेसवार्ता के दौरान नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जी.एस.डाबर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

 

Leave a reply