अभिव्यक्ति मंच पर बच्चों ने गीत, नृत्य के माध्यम से किया वीर जवानों को सलाम
कारवां गुजर गया पाकिस्तान गुबार देखता रहा
उज्जैन। कारवां गुजर गया पाकिस्तान गुबार देखता रहा... ना जाने कौन सी शिकायतों के शिकार हो गये हम, जीतना दिल साफ रखा उतने गुनहगार हो गये हम।
उक्त पंक्तियां रविवार रात अभिव्यक्ति मंच से छोटे बच्चों ने गीत, शायरियों के माध्यम से सुनाई। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार 26 फरवरी की अलसुबह 3.30 बजे भारतीय सेना ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के ठिकानों को तबाह कर दिया जिसमें सैकड़ों आतंकी मारे गए। पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले सभी साहसी पराक्रमी जवानों को अभिव्यक्ति मंच से सलाम किया गया। इस दौरान दिशानी भार्गव, विवेक पाराशर, अथर्व पाराशर, राहुल चौहान, नक्षत्रा निगम, राहुल पटेल, श्रीनाथ चौधरी, शैली पांचाल, सौम्या मलिक, मानसी उपाध्याय, तनिष्क नागर ने प्रस्तुति दी। राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सेना के शहीद जवानों की याद में निर्मित राष्ट्रीय समर संग्राहलय को देश को समर्पित किया। अभिव्यक्ति परिवार ने सभी से आग्रह किया कि जब भी दिल्ली जायें अमर जवानों के शौर्य स्थल पर नमन करने अवश्य जाएं।