श्रीसिध्दचक्रमहामंडल विधान हेतु हुआ भुमि शुध्दीकरण
उज्जैन। श्री महावीर दि जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में श्री 105 दुर्लभमति माताजी ससंघ के सानिध्य में 13 मार्च से श्री सिध्दचक्रमंडल विधान का अनुष्ठान सामुहिक रुप से संपन्न होना हैं। इसके तहत् रविवार को श्री सिघ्दचक्रमंडल विधान के लिये सुबह मंदिर प्रांगण में 7 जोडे भूमि शुध्दी के लिये विधिवत् घार्मिक क्रियायें हेतु होम हवन प्रक्रिया में स्थानापन्न हुये।
सचिन कासलीवाल के अनुसार इस अवसर पंडित खुमानसिंह ने विधिवत् मंत्रोचार के साथ पाठ किया। इस होम हवन अनुष्ठान में निम्न साधर्मियों ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर अशोक जैन गुनावाले, शंभुकुमार चांदवाड, वर्षा सुनील, संजय पहाडिया, रमेश जैन आडिटर, अशोक पाटनी, शैलेन्द्र जैन गायक, शैलेन्द्र जैन ऑटो, दिलीप पहाडिया एवं अशोक जैन मंगला उपस्थित थे।