लोकसभा प्रत्याशी के लिए रविदास समाज एकजुट
मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष रखेंगे मांग, मिलकर बताएंगे समाज की समस्याएं
उज्जैन। रविदास अनुयायी समाज अनुसूचित जाति के बहुसंख्यक हैं। उज्जैन में अत्यधिक संख्या में होने से इस समाज का सत्ता, संगठन में प्रतिनिधित्व होना चाहिये। जिसके लिए हमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर समाज की मांग व समस्याएं रखना होंगी।
उक्त बात रविवार को हुई समग्र संत शिरोमणि रविदास अनुयायी समाज की बैठक में अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी टी.आर. पगारे ने की। काल भैरव मंदिर के पास सांईकृपा रेस्टोरेंट में हुई बैठक में मौजूद समस्त समाजजनों ने टी.आर. पगारे के कथन पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की। बैठक में समग्र रविदास अनुयायी समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण सर्वश्री मनोहरलाल सूर्यवंशी, जितेन्द्र डागरे, राधेश्याम केरवाल, बद्रीलाल उज्जैनी, जगदीश वर्मा, के.एल. सुनहरे, गोरीशंकर सूर्यवंशी, पियुष चंदेले, धमेश जोहरे, भंवरलाल तूफान, लक्ष्मीनारायण परमार, नानूराम परमार, विक्रम बागड़ी सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। संचालन एम.एल. सूर्यवंशी ने किया एवं आभार ए.के. टिटारे ने माना।