आम फलबहार की नीलामी हेतु निविदा 26 मार्च तक आमंत्रित
उज्जैन । शासकीय उद्यान कोठी नर्सरी उज्जैन के आम कलमी मातृ वृक्ष संख्या 90 नग एवं आम देशी फलबहार पौधों की संख्या 20 की नीलामी की जाना है। नीलामी हेतु निविदाकारों से निविदा 26 मार्च को दोपहर 2.30 बजे तक उप संचालक उद्यानिकी विभाग में आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं उसी दिन निविदाकारों के समक्ष शाम 4 बजे खोली जायेंगी। प्रभारी उप संचालक उद्यान श्री पीएस कनेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आम कलमी एवं आम देशी फलबहार पौधों की नीलामी में इच्छुक व्यापारी निर्धारित समय में अपनी निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। शर्तें एवं नियम तथा आम के पौधों का अवलोकन कोठी स्थित नर्सरी में आकर कार्यालयीन समय में अवकाश के दिन छोड़कर कर सकते हैं। इच्छुक निविदाकर्ता धरोहर राशि के रूप में पांच हजार रुपये का डीडी या बैंकर्स चेक के रूप में निविदा के साथ प्रस्तुत करना होगी, तभी निविदा मान्य की जायेगी।