सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लम्बित प्रकरणों के निराकरण हेतु 14 मार्च को शिविर आयोजित किया जायेगा
उज्जैन । उज्जैन जिले में शिक्षा विभाग के सेवा निवृत्त/मृत कर्मचारियों के लम्बित प्रकरणों में त्वरित निराकरण की कार्यवाही के लिये 14 मार्च को प्रात: 11 बजे बृहस्पति भवन में शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने इस सम्बन्ध में जिले के समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उक्त तिथि में आयोजित शिविर में ऐसे समस्त प्रकरण, जिनमें पीपीओ, जीपीओ, जीपीएफ, जीआईएस, एफबीएफ, अर्जित अवकाश नगदीकरण तथा नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान, समयमान, क्रमोन्नत वेतनमान आदि के लम्बित प्रकरणों के निराकरण कराया जाये। कलेक्टर ने बीईओ को निर्देश दिये हैं कि ऐसे समस्त लम्बित प्रकरणों की सम्पूर्ण जानकारी लेकर सम्बन्धित लिपिक के साथ शिविर में नियत समय एवं तिथि में अनिवार्यत: उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाये।