स्वीप नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 मार्च को
उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने जानकारी दी कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु स्वीप, बीएजी, ईवीएम और अवेयरनेस गतिविधियों के संचालन के लिये विधानसभा स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी महाविद्यालयों के स्वीप नोडल अधिकारी, हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी के स्वीप नोडल अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी का मंगलवार 12 मार्च को प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक कॉलेज में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।