कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना की
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय कोठी रोड पर कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 0734-2536109 है तथा यह 24x7 संचालित किया जायेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल (9827072320) होंगे तथा सहायक नोडल अधिकारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती संगीता श्रीवास्तव (9893694340) होंगी।
कंट्रोल रूम के संचालन हेतु प्रत्येक रविवार एवं शासकीय अवकाश के दिवस सहित निर्वाचन अवधि के लिये शिक्षकों और भृत्यों को तैनात किया गया है। आदेश के तहत प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक अध्यापक श्री राजेश नन्दवाल (9165176058), अध्यापक श्री मुकेश शर्मा (9630780570) और सहायक ग्रेड-3 श्री अनुराग लोकरे (9669332003) की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है।
दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक अध्यापक श्रीमती संगीता चौहान (9406821879), कम्प्यूटर ऑपरेटर श्रीमती रानी शर्मा (7987391747) और अध्यापक श्रीमती मनीषा विश्वकर्मा (8827076296) की ड्यूटी लगाई गई है।
शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक अध्यापक श्री असीम पंड्या (9074441218) कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री आशीषसिंह नरवरिया (8319741647) और अध्यापक श्री राजेश खत्री (8889676820) की ड्यूटी लगाई गई है।
रात्रि 12 बजे से प्रात: 6 बजे तक प्रधान लिपिक श्री ईश्वर परमार (9893606568), अध्यापक श्री घनश्याम मेहर (8839649479) और कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री करम राजावत (9754821007) की ड्यूटी लगाई गई है।
भृत्य में श्री राजेश रायकवार की ड्यूटी प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, श्री निरंजन लश्करी की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, श्री दिलशाद फारूखी की ड्यूटी शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक, श्री सुरेश सेदीवाल की ड्यूटी रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक लगाई गई है। इसके अलावा अध्यापक श्री लोकनाथ मिश्रा की ड्यूटी प्रात: 10.30 से शाम 5.30 बजे तक लगाई गई है।