top header advertisement
Home - उज्जैन << शीघ्र भुगतान के लिए मुख्यमंत्री से मिलेगा मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल

शीघ्र भुगतान के लिए मुख्यमंत्री से मिलेगा मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल



उज्जैन। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मजदूरों के पक्ष में फैसला देने के बाद अब बिनोद मिल्स मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलेगा। 
उक्त निर्णय श्रम शिविर कोयला फाटक पर आयोजित बिनोद मिल्स मजदूरों की बैठक में लिया गया। बैठक पं. हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य वक्ता मजदूर संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, प्रद्योत चंदेल, वीरेन्द्र कुशवाह, मेवाराम, प्रहलाद यादव थे। ओमप्रकाश भदौरिया ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ से अनुरोध किया कि मजदूरों को राहत देने के लिए तुरंत निर्णय लेकर भुगतान करने की घोषणा करें। प्रद्योत चंदेल ने वर्तमान केन्द्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र के लोगों को 3 हजार रूपये की पेंशन देने की घोषणा की है जबकि संगठित क्षेत्र के वर्तमान पेंशनधारकों को 1 हजार रूपये की पेंशन दी जा रही है जबकि चुनाव के पूर्व 2014 में भाजपा नेताओं ने सत्ता में आने पर 3 हजार रूपये पेंशन देने का आश्वासन दिया था। सबका साथ सबका विकास केवल नारा बनकर रह गया। धूर्तता, मक्कारी, झूठ फरेब के बल पर फिर चुनाव जीतना चाहते हैं। श्रमिक ऐसे तत्वों से सावधान रहें। अध्यक्षता कर रहे पं. हरिशंकर ने श्रमिकों से संगठित रहकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आव्हान किया। 

Leave a reply