डॉ. अनामिका शर्मा कला सम्मान से सम्मानित
उज्जैन। स्वच्छता अभियान में उज्जैन शहर के नम्बर 1 आने पर विक्रम कीर्ति मंदिर में संगिनी ग्रुप द्वारा स्वच्छता की प्रहरी महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ज्वलंत-अमित-मुकुल शर्मा म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित गीतों की प्रेरणादायी प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में डॉ. अनामिका शर्मा को संगीत एवं मंच संचालन के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए कला सम्मान से संगिनी ग्रुप संरक्षक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, अध्यक्ष ममता सांगते, महापौर मीना जोनवाल, प्रदीप पांडे, अनिता जैन द्वारा नवाज़ा गया। संचालन अमित-अनामिका शर्मा ने किया और आभार राजश्री दिसावल ने माना। कार्यक्रम में गोविंद शर्मा, अरविंद टांकले, कुलदीप सांगते, वैशाली सांगते, युवराज वर्मा, नेहा शिंदे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।