top header advertisement
Home - उज्जैन << दुर्लभ मति माताजी के सानिध्य में हुआ पाठशाला की शिक्षिकाओं का सम्मान

दुर्लभ मति माताजी के सानिध्य में हुआ पाठशाला की शिक्षिकाओं का सम्मान


 
उज्जैन। श्री महावीर दि जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में अवंति महिला परिषद के तत्वावधान में 105 दुर्लभमति माताजी के सानिध्य में जैन समाज की महिलाओं का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माताजी ने समाज में महिलाओं का महत्व समझाया। 
दोपहर 2 से 5 तक चले कार्यक्रम में उज्जैन के जैन समाज के पाठशाला का संचालन करने वाली शिक्षिकाओं का सम्मान महिला परिषद अवंतिका की अध्यक्ष उषा कासलीवाल, सचिव मेघा जैन, कोषाध्यक्ष  अर्चना कासलीवाल आदि ने किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग इंदु जैन, अध्यक्ष महावीर महिला मंडल एवं पुष्पा बज, नीलू बड़जात्या, इंदु दोषी ने दिया। महिलाओं ने ड्रेस कोड में उपस्थित रहकर अभिवादन किया। महिलाओं ने माताजी के सानिध्य में उपस्थिति दर्ज करवाकर, एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम पश्चात सभी ने स्वल्पाहार का आनंद लिया। संचालन ज्योति उज्जैन ने किया।

Leave a reply