top header advertisement
Home - उज्जैन << सन्तो के साथ नीलगंगा सरोवर का गहरीकरण कार्य शुरू, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों में चलाई गेती

सन्तो के साथ नीलगंगा सरोवर का गहरीकरण कार्य शुरू, महापौर सहित जनप्रतिनिधियों में चलाई गेती


 

 उज्जैन। प्राचीन नीलवगंगा सरोवर के गहरीकरण कार्य का शनिवार को संतो की मौजूदगी में नगर निगम प्रशासन द्वारा गहरीकरण कार्य प्रारंभ करवाया गया इस अवसर पर महापौर सहित एमआईसी सदस्यों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख संतों की मौजूदगी में गेती चला कर कार्य का शुभारंभ किया,

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के विशेष आतिथ्य में स्थानीय वरिष्ठ संतो की मौजूदगी में महापौर मीना जोनवाल  ने नगर निगम प्रशासन की ओर से नीलगंगा सरोवर के गहरीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ शनिवार को करवाया नगर निगम प्रशासन द्वारा अपने संसाधनों से तालाब के गहरीकरण कार्य को करने का आश्वासन संतो को दिया था जिसके चलते शनिवार से यह कार्य प्रारंभ हुआ।

 उल्लेखनीय की महापर्व के दौरान शेव अखाड़े नीलगंगा सरोवर के पास आकर एक माह तक रुकते हैं जिसके चलते सिंहस्थ 2016 में नगर निगम द्वारा यहां लाखों रुपए लगाकर तालाब के संधारण का कार्य किया गया था इस बार गर्मी के चलते तालाब को सुखाकर इसके गहरीकरण की योजना नगर निगम द्वारा बनाई गई है इसको लेकर बजट में भी राशि का प्रावधान किया गया है शनिवार को श्रीमहंत हरिगिरी महाराज की मौजूदगी में पूजन संपन्न हुआ इस दौरान उज्जैन के वरिष्ठ संत महंत रामेश्वर दास महाराज भगवान दास महाराज महंत रामेश्वर गिरी महंत गुप्त गिरी महंत परमेश्वर भारती महंत दिग्विजय दास ,विजय दास महंत, अर्पित दास सहित क्षेत्रीय पार्षद दुर्गा सक्तिसिंह चौधरी रिंकू दीपक बेलानी पार्षद प्रेमलता बैंडवाल और पूर्व  जोन अध्यक्ष राजेश जारवाल,पत्रकार गोविंद सोलंकी दिलीप भार्गव महावीर ललावत रोशन पासी सहित क्षेत्र के गणमान्य जनों की मौजूदगी में गहरीकरण कार्य का संकल्प लेकर कार्य शुरू किया गया। सभी संतो ने शहर की प्रमुख संस्थाओं और समाजसेवियों से भी अपील की है कि वे इस प्राचीन नीलगंगा सरोवर के गहरीकरण कार्य में अपना सहयोग दें।

Leave a reply