’मूर्धन्य पत्रकार स्व. प्रेम भटनागर की स्मृति में प्रतिवर्ष 11000/- का पुरुस्कार देने की घोषणा’
सो. फ़ॉर प्रेस क्लब के माध्यम से प्रतिवर्ष होगा आयोजन’
उज्जैन । मूर्धन्य पत्रकार स्व. प्रेम भटनागर की स्मृति में प्रतिवर्ष 11000/- का पुरुस्कार देने की घोषणा उनके परिजन डॉ जीतेन्द्र भटनागर ने की है । उन्होंने कहा यह पुरस्कार प्रतिवर्ष सोसायटी फ़ॉर प्रेस क्लब के माध्यम से दिसम्बर माह में दिया जाएगा । इस हेतू तीन सदस्यीय समिति भी बनाई जाएगी जो योग्य पत्रकार का चयन कर नाम देगी । उल्लेखनीय है कि सोसायटी फ़ॉर प्रेस क्लब उज्जैन द्वारा नगर निगम के विशेष सहयोग से मूर्धन्य पत्रकार स्व.श्री शिवकुमार वत्स की स्मृति में निःशुल्क वाचनालय का निमार्ण करवाया गया है । उसी के अंतर्गत अपने शहर के वरीष्ठ एवं दिवंगत पत्रकारों की स्मृतियों को “चिर“ बनाए रखने हेतू एक फोटो गैलरी का लोकार्पण, हाल ही में प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया था । जब इस गैलेरी में फोटो लगाने हेतू प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा एवं पदाधिकारियों द्वारा स्व. श्री भटनागर के परिजनों से संपर्क किया तो डॉ.जीतेन्द्र भटनागर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रेस क्लब का आभार माना एवं प्रतिवर्ष मूर्धन्य पत्रकार स्व.प्रेम भटनागर की स्मृति में 11000/- का पुरुस्कार सोसायटी फ़ॉर प्रेस क्लब उज्जैन के माध्यम से देने की घोषणा की । भटनागर परिवार द्वारा की गई उक्त घोषणा पर उपाध्यक्षद्वय उदय सिंह चंदेल, पुष्करण दुबे, सचिव विक्रम सिंह जाट, कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय, सह सचिव जितेन्द्र ठाकुर कार्यकारिणी सदस्यगण पं. राजेश जोशी, शादाब अंसारी, सचिन सिन्हा, पं. देवेंद्र पुरोहित, धर्मेंद्र भाटी, रामचंद्र गिरी, डॉ. गणपत सिंह चौहान, हर्ष जयसवाल, सुदर्शन सोनी, नीलेश खोयरे, पं. आलोक गुरु, सुमेर सोलंकी सहित सभी प्रेस क्लब सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।