top header advertisement
Home - उज्जैन << हेमंत दुबे महाकाल मंदिर का पुजारी नहीं

हेमंत दुबे महाकाल मंदिर का पुजारी नहीं


 
उज्जैन। अनादिकल्पेश्वर मंदिर के तथाकथित पुजारी हेमंत दुबे महाकाल मंदिर का पुजारी नहीं है। एक वीडियो सामने आने के बाद कई दिनों से हेमंत दुबे को महाकाल मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है। जिसके कारण महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों की बदनामी हो रही है साथ ही भक्तों के जवाब देने में भी परेशानी आ रही है। महाकालेश्वर मंदिर पुजारीयान समिति के महासचिव महेश पुजारी ने आमजन तथा पत्रकार बंधुओं से निवेदन किया है कि हेमंत दुबे महाकाल मंदिर का पुजारी नहीं है, वह अनादि कल्पेश्वर मंदिर का कतिपय प्रतिनिधि था। मंदिर समिति प्रशासक को भी पत्र भेजकर निवेदन किया है कि वे विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट करें कि हेमंत दुबे महाकाल मंदिर का पुजारी नहीं है।

Leave a reply