70 परिवारों को जलसंकट से दिलाई निजात
उंचाई अधिक होने पर गुदरी मोहल्ले में नहीं चढ़ता था पानी, बोरिंग कराया और घरों में दे दिये कनेक्शन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 32 स्थित महाकाल घाटी स्थित खुदी राम बोस गली नंबर 10 गुदरी मोहल्ला पानी की टंकी के पीछे शनिवार को बोरिंग का उद्घाटन हुआ। पार्षद इस बोरिंग के लग जाने से क्षेत्र के 70 परिवारों को पानी मिल सकेगा तथा जलसंकट से निजात मिलेगी।
पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि उंचाई पर मकान बने होने के कारण गुदरी मोहल्ला क्षेत्र में पीएचई का पानी कम दबाव से पहुंचता था तो कभी कभी यहां पानी नहीं आ पाता था जिसके कारण जल संकट की स्थिति बनी रहती थी। ऐसे में यहां बोरिंग लगवाया गया तथा इसका कनेक्शन 70 घरों में किया गया, जिससे इन घरों में पानी पहुंच सकेगा और जलसंकट से निजात मिल सकेगा। पार्षद प्रतिनिधि रशीद शेख के अनुसार बोरिंग के उद्घाटन के दौरान मोहम्मद रफीक राईन, अकरम राई, शेरू राईन, शफीक लाला, गय्यूर भाई, हाजी अकरम राईन, आरिफ राईन, हमीद राईन, अनवर राईन, सरताज राईन, भुरू भाई, अनीस कुरैशी, सलीम कुरैशी आदि मौजूद रहे। जलसंकट से निजात दिलाने पर राईन समाज एवं क्षेत्रवासियों ने पार्षद मुजफ्फर हुसैन का साफा बांधकर एवं पुष्पहार पहनाकर आभार व्यक्त किया।