top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में 15 मार्च को, जिला और संभाग मुख्यालय पर भी होंगे कार्यक्रम

राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में 15 मार्च को, जिला और संभाग मुख्यालय पर भी होंगे कार्यक्रम


 

उज्जैन । विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर 15 मार्च को भोपाल हाट बाजार परिसर में दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस दिन सभी संभागीय और जिला मुख्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री श्रीमन शुक्ल ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुबह 7 से 10 बजे तक उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक राज्य उपभोक्ता हेल्प लाइन की कार्य-प्रणाली संबंधी व्याख्यान होंगे।

संभाग और जिले में जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़, नाटक होंगे, प्रचार-साहित्य वितरित किया जाएगा। इसी दिन शाम 6 बजे से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के उपभोक्ता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

 

Leave a reply