राजस्व विभाग के 4 कर्मचारी नायब तहसीलदार बने, कलेक्टर ने जिले में की पदस्थापना
उज्जैन । राजस्व विभाग के अन्तर्गत स्नातक लिपिक/राजस्व निरीक्षक, पटवारी संवर्ग से नायब तहसीलदार के पदों की पूर्ति हेतु प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2018 के परिणामों के आधार पर चयनित 4 अभ्यर्थियों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया जाकर उज्जैन जिले में पदस्थापना की गई है। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने चयनित हुए नायब तहसीलदार श्रीमती रूपकला परमार को परिवीक्षा अवधि में बड़नगर तहसील में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया है। इसी तरह श्री राजेश भाटी को उज्जैन तहसील, श्री विनोद कुमार शर्मा को नागदा तहसील एवं श्रीमती श्रद्धा त्रिवेदी को तराना तहसील में पदस्थापना तत्काल प्रभाव से की गई है।