top header advertisement
Home - उज्जैन << खंगार समाज वीरता का परिचायक-सांसद

खंगार समाज वीरता का परिचायक-सांसद



सांसद डॉ मालवीय ने किया समाज के धर्मशाला का भूमि पूजन, जल्द बनेगा भवन 
उज्जैन। खंगार राजपूत एक ऐसी कौम है, जिसने हमेशा ही वीरता का परिचय दिया है। फिर चाहे अंग्रेजों से लोहा लेने का मामला हो या मुगलों से। खंगार राजाओं ने कभी किसी के सामने घुटने नहीं टेके। इतिहास के पन्नों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि खंगार राजपूतों ने हमेशा ही संघर्ष किया है और आज भी वे उत्तरोत्तर तरक्की कर रहे है। खंगार राजपूत समाज के पितृ पुरूष महाराज खेतसिंह खंगार की वीरता से कौन परिचित नहीं है। महाराजा मेदनीराय के चंदेरी दुर्ग को कौन भूल सकता है। जहां खंगार राजपूत क्षत्राणियों के बलिदानी जौहर ने दुनिया भर के इतिहासकारों को अपनी कलम चलाने के लिए मजबूर किया। 
ये उद्गार गुरूवार को उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ़ चिंतामणी मालवीय ने खंगार राजपूत समाज की धर्मशाला के भूमि पूजन अवसर पर प्रकट किए। इसके पूर्व खंगार समाज की कुलदेवी गजानंद माता के चित्र पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रजव्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उज्जैन जिले के अध्यक्ष सीआर पंवार, पूर्व पार्षद लक्ष्मण सिंह साहनी, अभिभाषक तेजकरण सिंह, अनिल सिंह परिहार, राजू सिंह परिहार, रत्नेश साहनी, परमानंद सिंह आदि ने डॉ चिंतामणी का साफा बांधकर पुष्पहारों से स्वागत किया। 
5 लाख स्वीकृत 
डॉ मालवीय ने समाजजनों को भरोसा दिलाया कि वे हमेशा ही उनके साथ खड़े हुए है। गौरतलब है कि डॉ मालवीय ने खंगार समाज की धर्मशाला हेतु सांसद निधी से 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। जो पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को प्राप्त भी हो गई है। सांसद द्वारा जारी की गई निधी से मांगलिक भवन का निर्माण होना है। लंबे समय से खंगार क्षत्रीय समाज द्वारा मांगलिक कार्यो के लिए भवन की दरकार थी। इसके लिए समाज के अध्यक्ष सीआर पंवार, लक्ष्मण सिंह साहनी, ओमप्रकाश परिहार, नारायण सिंह वर्मा, परमानंद सिंह द्वारा प्रयास किए गए जा रहे है। समाजजनों ने भी इस प्रयास में भागीदारी की है। जिसके चलते मक्सीरोड़ स्थित मैत्री निकुंज कालोनी में मांगलिक भवन हेतु भूखंड क्रय किया गया है। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह साहनी द्वारा किया गया। जबकि आभार पत्रकार अभय तिरवार ने माना। इस मौके पर बड़ी तादात में समाजजन मौजूद थे।

Leave a reply