top header advertisement
Home - उज्जैन << शिक्षाविद एवं योग गुरू का महिला दिवस पर हुआ सम्मान

शिक्षाविद एवं योग गुरू का महिला दिवस पर हुआ सम्मान


 
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में महिला दिवस पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शारदा शिन्दे एवं योग के क्षेत्र में जनजागृति फैलाने वाली योग गुरू मंजू तिवारी का सम्मान किया गया। 
अर्थशास्त्र में विभागाध्यक्ष शारदा शिन्दे कई शैक्षणिक कार्य क्रमों का सम्पादन करने वाली, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, कर्मठ एवं मृदुभाषी शिक्षाविद है वहीं योग गुरू मंजू तिवारी योग के क्षेत्र में एक स्थापित नाम हैं, योग के क्षेत्र में जन जागृति फैलाने वाली एवं विभिन्न कैम्पों में अपनी भागीदारी से योग का सुन्दर एवं सफल प्रदर्शन करने वाली योगावर्ल्ड की फॉउण्डर मेम्बर एवं योगावर्ल्ड पत्रिका की सम्पादिका मंजू तिवारी का प्राचार्य डॉ. मंसूर खान द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. आर. सी. शर्मा, डॉ. जफर मेहमूद, डॉ. आर. सी. गोंरसिया, डॉ. चिंतामणि सूर्यवंशी, डॉ.भावना कुशवाह, डॉ. अंशु भारद्वाज, डॉ. आईशा सिद्धिकी, डॉ.नीलिमा वर्मा, डॉ. सीमा वस्या, डॉ. संगीता वत्स उपस्थित थे। संयोजन डॉ. शोभा मिश्र द्वारा किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मंसूर खान ने की एवं आभार डॉ. जफर मेहमूद ने माना। इस अवसर पर ज्ञान प्रदान करने वाली माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण के समय संस्कृत के प्रो. डॉ. आर.सी. शर्मा ने श्लोक वाचन किया।

Leave a reply