लिटिल एनर्जी शिक्षण समिति एवं जनशिक्षण संस्थान ने मनाया महिला दिवस
उज्जैन। लिटिल एनर्जी शिक्षण समिति एवं जनशिक्षण संस्थान द्वारा ग्राम बिछड़ोद में महिला दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष किरण सिसौदिया एवं समूह की अध्यक्ष एवं मास्टर ट्रेनर सुलोचना बैरागी ने महिलाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर समूह की कमलाबाई, देवबाई, अंजली राठौर, किरण राठौर, मंजू बाई, रेखा बाई, मीना सहित 30 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।