अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कांग्रेस ने किया सम्मान
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा द्वारा महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने उज्जैन ही नहीं बल्कि प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर उज्जैन का नाम रोशन किया।
सम्मान समारोह में विश्वामित्र अवार्ड प्राप्त मलखंभ कोच तरूणा चावरे, जूडो में पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली संध्या गेहलोत, अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट पूजा मालवीय का सम्मान महिला कांग्रेस द्वारा पुष्पहार, शाल व शील्ड प्रदान कर किया गया। साथ ही राजनैतिक क्षेत्र में अपने वार्डों में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा पर्यवेक्षक धीरूभाई पटेल, केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी, शिवालिक एकेडमी के जेसी बौरासी रहे। संचालन रियाज मोहम्मद ने किया। महिला दिवस पर विशिष्ट सम्मान पार्वती जाटवा को दिया गया। इस अवसर पर रेखा शाक्यवार, सेराज बी, पुष्पा राजपूत, शकुंतला मेहर, रूही सेन, कविता सोलंकी, नेहा बाथम, सलमा कुरैशी, सुनीता चंदेल, सीमा आवलेकर, संगीता जैन, शोभा श्रीवास्तव, शबीना बी, उषा मालवीय, विजया चतुर्वेदी, सुधा रघुवंशी, इंद्रा आयुषी, कमलेश कदम, नीलू कुरैशी, रजनी विश्वकर्मा, निर्मला मालवीय, मुमताज बी, काजल सारवान, सोनी सारवान आदि उपस्थित रहीं।