5.50 लाख लीटर की पेयजल टंकी का नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया भूमिपूजन
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 7 की महेशनगर कॉलोनी में क्षेत्र की पार्षद प्रमिला मीणा के प्रयासों से निगम मद व स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत 5.50 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी निर्माण को स्वीकृति मिली है। इस पेयजल टंकी निर्माण का भूमिपूजन नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री जयवर्ध्दनसिंह के मुख्य आतिथ्य में तथा महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता में हुआ।
इस टंकी के निर्माण से क्षेत्रीय सहित कुल 7 वार्डों के 50 हजार नागरिकों को पेयजल सुविधा मिल सकेंगी। भूमिपूजन दौरान विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, विधायक रामलाल मालवीय, महेश परमार, अनंतनारायण मीणा, सत्यनारायण चौहान, कलावती यादव, वीनू कुशवाह, कृष्णपालसिंह झाला ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में रहीम शाह लाला, सपना सांखला, हेमलता कुवाल, हिम्मत देवड़ा, गुलनाज खान, रमेश दीक्षित, दिनेश पंड्या, रमेश मालपानी, ओपी लोट, बाबू मोय्यदी, अशोक जागीरा, पुरूषोत्तम नागराज, वासुदेव रावल, हफीज कुरैशी, हरेन्द्रसिंह झाला, लीलाधर जाधव, महेश मीणा, राजेश मीणा, ओम घुरैया, ललित मीणा, शोभा श्रीवास्तव, सोनिया ठाकुर, सुनीता यादव, भगवानसिंह मीणा, प्रशांत यादव, मानसिंह गुर्जर, सुनील गोठवाल, अशोक पंवार, दीपक झांझोट, सलीम गैसवाले, संदीप सांखला आदि उपस्थित थे। यह जानकारी सेक्टर प्रभारी पवन डोर ने दी।