top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान मित्र, दीदी संगठन ने नगरीय प्रशासन मंत्री से लगाई गुहार

किसान मित्र, दीदी संगठन ने नगरीय प्रशासन मंत्री से लगाई गुहार


 
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन
उज्जैन। कृषि विकास विभाग की आत्मा परियोजना के अंतर्गत कार्यरत किसान मित्र, दीदी की मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान मित्र/दीदी संगठन द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि ग्राम पंचायत लगने वाला ठहराव प्रस्ताव बंद किया जावे, नियमितीकरण कर कृषि विभाग का कर्मचारी बनाया जायें तब तक सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दी जावें। किसान मित्र/दीदी का पद रिक्त होने की स्थिति में उसके परिवार के सदस्य को प्राथमिकता दी जायें। 
संगठन के लखन ललावत ने बताया कि किसान मित्र, दीदी भारत सरकार द्वारा संचालित आत्मा परियोजना के अंतर्गत 10 वर्षों से कार्य कर रहे हैं इनके बदले राज्य सरकार द्वारा मात्र 16.33 पैसे प्रतिदिन के मान से प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये दिये जाते हैं इस राशि का भी वर्ष में दो बार टुकड़ों में भुगतान किया जाता है। राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित 18 कार्यों के अतिरिक्त शासन की योजना अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जो कार्य दिया जाता है उसे हम निष्ठापूर्ण निर्वाहन करते हम अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार पिछली सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन आज तक हमें संतोषजनक आश्वासन नहीं दिया गया। भारत में किसान मित्र/दीदी की संख्या 5 लाख से उपर है एवं मध्यप्रदेश में 32 हजार है जो कृषि के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपकर कहा कि किसान मित्र, दीदी को अकारण हटाया जाना उचित नहीं है किसी भी प्रकार की गलती होने पर विशेष विभागीय जांच का प्रावधान होना चाहिये। उज्जैन विकासखंड अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, जिला अध्यक्ष रामप्रसाद परमार, जिला उपाध्यक्ष सुमेर सिंह, एसएस जिला सचिव संजय सिंह कराड़ा, दीपक चौहान, सुनील सोलंकी, दिलीप बाघेला हामूखेड़ी, महेंद्र सिंह, महेश प्रजापत, उज्जैन विकासखंड सचिव लखन ललावत द्वारा जयवर्धन सिंह को आवेदन देकर मांग की कि कि किसान मित्र, दीदी को जब तक आत्मापरियोजना मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जाये जब तक इनकी आजीविका का स्त्रोत बनाए बिना हटाने का कोई प्रावधान नहीं होना चाहिये। 

Leave a reply