गैस कनेक्शन देकर 65 महिलाओं को दिलाई धुएं से मुक्ति
महिला दिवस पर हुआ समाजसेवी महिलाओं का सम्मान, लकी ड्रा में फ्रीज पाकर महिला के चेहरे पर आई खुशियां
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में महाकाल इंडेन सर्विस द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत 65 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान कर रसोई में उठने वाले धुएं से मुक्ति दिलाई। समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया साथ ही लकी ड्रा में खुला फ्रीज भी महिला को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षद डॉ. योगेश्वरी राठौर, विशेष अतिथि के रूप में कंपनी के सेल्स अधिकारी मनीष कुमार, एजेंसी संचालक संध्या एरन, वरिष्ठ पत्रकार संदीप वत्स, भाजयुमो के सुमित बेदी उपस्थित थे। संचालक भगवानदास ऐरन द्वारा संचालन किया गया। महिला दिवस के अवसर पर समाज सेविका कांता विश्वकर्मा व उषा गोस्वामी का सम्मान किया गया। साथ ही कंपनी व एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से त्यौहारों के अवसर पर लाई गई इनामी योजना के लकी ड्रॉ के माध्यम से फ्रिज व प्रेस उपहार में दिए गए। योगेश्वरी राठौर द्वारा महिलाओं को उनके हित मे चलाई जा रही कई योजनाओं के बारे में विस्तार में बताया ताकि अधिक से अधिक महिलाओ को लाभ मिले। मनीष कुमार द्वारा गैस के सुरक्षित उपयोग हेतु जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में आभार आलोक ऐरन ने माना।