मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने बड़नगर में उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन किया
उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने गुरुवार को अपने उज्जैन प्रवास के दौरान बड़नगर में नवनिर्मित उप पंजीयक कार्यालय का उद्घाटन किया । इस दौरान जानकारी दी गई की इस कार्यालय का निर्माण लगभग 19 लाख रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है ।
इस अवसर पर बड़नगर के विधायक श्री मुरली मोरवाल, उप पंजीयक श्री महेश तिवारी, सहायक ग्रेड तीन श्री मनोहर प्रजापति, अभिभाषक संघ बड़नगर के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह राठौर एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे । कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात मंत्री श्री सिंह ने नवीन एंबुलेंस तथा बार एसोसिएशन की नवनिर्मित लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया ।